चल रे भय्या पीठासीन...

SOORAJ KRISHNA SHASTRI
0

 पकड़ तू थैला उठा मशीन...

चल रे भय्या पीठासीन...


सभी सामग्री इक इक गिनकर... 

अंतिम दिन की ट्रेनिंग लेकर...


सील सुभिन्नक दफ्ती स्याही.. 

अड्रेस टेग और दियासलाई...


नामावली और डायरी, लेखा...

चेक मेमो से इन्हें मिलाना...

घबरा मत तू नहीं अकेला...


होंगे तेरे साथी तीन...

चल रे भय्या पीठासीन...


सेक्टर जोनल पूछ-पूछकर...

वाहन अपना ढूंढ खोजकर...


माल ठूंस दो अपना सारा...

चाहे कितना भी हो प्यारा...


एक बात ही केवल खास...

वीवीपैट हो अपने पास...


ढूंढ कहां हैं पुलिस जवान...

बैठ सीट पर जब लगे थकान...


हाथ हिला तू अरे जहीन...

चल रे भय्या पीठासीन...


मिले बूथ पर सुविधा सारी...

ऐसी तू रखना तैयारी...


अभिकर्ताओं को बतलाना...

सुबह 5 बजे उन्हें बुलाना...


घोषित बातें तू अब करले...

मॉक पोल हो सबसे पहले...


वोट 50 जरूर डलवाना...

रिजल्ट को स्लिप से भी मिलवाना...


57 स्लिप्स को बाहर खींचें...

मॉक स्लिप की मुहर हो पीछे...


अब सीआरसी इसके बाद...

अभिकर्ता हों तेरे साथ...


सीयू की अब सीलिंग करना...

सारी घोषणाओं को भरना...


वीवीपैट भी करना सील...

देना मत तू कोई ढील...


BU, VVPAT अंदर धरना...

वोटिंग की तैयारी करना...


याद रहेगा तुझको सीन...

चल रे भय्या पीठासीन....


पहले घंटे में एक मैसेज करना...

फिर हर दो घंटे में करना...


कितना पोलिंग हुआ बताना...

पीठासीन की डायरी बनाना...


मेंटेन रखना विजिटिंग सीट...

काम तुम्हारा क्लीन एंड नीट...


मत-लेख भी सोच के भरना...

पीएस 5 भी जरूर रखना...


पेपर सील का भी होगा लेखा...

रखना तुम सबसे ही एका...


17 ख निविदत्तों का लेखा...

16 बिंदु की सूची देखा...


कार्य नहीं ये कोई नवीन...

चल रे भय्या पीठासीन...


वोटर टर्न आउट जरूर बनाना...

मशीन के साथ मत-लेखा लगाना...


सांविधिक के 5 लिफाफे...

असांविधिक के 11 लिफाफे...


भूरे होंगे लिफाफे 3...

करेंगे इनको ही बस सील...


बिना सील के सफेद लिफाफे...


मॉक पोल का काला वाला...

उसको प्लास्टिक बॉक्स में डाला...


पिंक सील से इसे लपेट...

19 अप्रैल की है डेट...


चेक मेमो से बना देख के...

चेक मेमो से ही जमा भी होंगे...


चैन की अब तू बजा बीन...

चल रे भय्या पीठासीन...


सभी पीठासीन कर्मियों को समर्पित


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

thanks for a lovly feedback

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top