भज प्यारी का नाम, बहुत ही सुन्दर भजन

SOORAJ KRISHNA SHASTRI
By -

भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चार
छोड़ दे धंदे सकल जगत के राधा नाम उच्चार



राधा राधा रटता जा तू राधा धन है तेरा
भटक ना जाए विषय जगत में चंचल मन है तेरा
कर दे ध्यान श्यामा चरणों का इसमें सुख अपार
भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चार





छोड़ दे धंदे सकल जगत के राधा नाम उच्चार


पल पल जीवन बीता जाए अंत निकट है तेरा
जन्म जन्म की मैल चढ़ी है पाप विकट है तेरा
राधा राधा नाम से तू सब मन के मैल उतार
भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चार




छोड़ दे धंदे सकल जगत के राधा नाम उच्चार


राधा नाम परम् सुखदाई कब राधा राधा गाएगा
बहुत पड़ेगा पछताना जब अंत निकट आएगा
सिर रख दे लाडली चरणों में उनकी छवि निहार
भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चार
छोड़ दे धंदे सकल जगत के राधा नाम उच्चार






राधा नाम की पूँजी कमा ले क्यों बैठे तू निर्धन
नहीं गवा तू समय ये अपना मिला अमोलक जीवन
चन्द ही सांसें मिली हैं तुमको जीवन मिला उधार
भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चार
छोड़ दे धंदे सकल जगत के राधा नाम उच्चार






हर घड़ी हर पल बोलो जय श्री श्याम 

जय श्री श्याम बोलो, जय श्री श्याम 
जय श्री मोरवीनंदन जय श्री श्याम..



मेरी बिगड़ी कौन बनाये मेरा संकट कौन मिटाए 
तेरे सिवा ना कोई दूजा जाऊ मैं किसके द्वारे
एक नजर पड जाए जो तेरी, अँधियारा छट जाए 
मेरी बिगड़ी कौन बनाये मेरा संकट कौन मिटाए





कुछ इस तरह मेरी पलके तेरी पलको से मिला दे 
श्याम मेरे मुझे अपने चरणों से लगा दे 
कृपा अपनी इस बालक पे लुटा दे




कृष्ण उठत, कृष्ण चलत, कृष्ण शाम-भोर है।
कृष्ण बुद्धि, कृष्ण चित्त, कृष्ण मन विभोर है॥
कृष्ण रात्रि, कृष्ण दिवस,कृष्ण स्वप्न-शयन है।
कृष्ण काल,कृष्ण कला,कृष्ण मास-अयन है॥

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!