स्मार्ट दिखाई देने के लिए कई विभिन्न तरीके इस्तेमाल में लाए जाते हैं और इसी चक्कर में लोग अपनी सेहत से खिलवाड़ करते हैं। पर हमें यह बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि सेहत से खिलवाड़ हमें बहुत भारी पड़ सकता है और अगर बात पैरों की हो तो इसे कभी भी नजर अंदाज न करें ।
फिर यहां तो उन एड़ियों की बात हो रही है जिन पर हमारे पूरे शरीर का भार रहता है। याद रखिए, सेहत है तो सब कुछ है, इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं एड़ी में दर्द हो तो कैसे करें उपचार...
आक का फूल
आक का फूल |
उपाय 1
आक का फूल ले पत्ते या फल नहीं उसको पानी मे पका ले फूल ज्यादा गर्म नही रहै उसको एडी पर रखकर कपडे सै बांध ले या जुराब पहन ले फुल नाइट रखें।
उपाय 2
2 चम्मच सरसो तेल ले आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर गर्म करें उसमें आधा चम्मच निंबू रस मिलायें आधा चम्मच कुटी प्याज आधा चम्मच सादा नमक डालैं। इस मिश्रण को एड़ी पर फुल नाइट या कम से कम 2 घटे कीसी कपडे की मदद से बाधे ।
ये उपाय आप डेली या 1 दिन के गेप पर कर सकते है 15 दिन से 1 माह यूज करने पर दर्द मे राहत मिल जायेगी।
सामान्य उपाय
- किसी ऊंची जगह पर बैठकर लटकाकर पैरों के पंजों को गोल-गोल कई बार घुमाएं।
- पैरों की उंगलियों पहले तो अपनी तरफ खीचें फिर बाहर की तरफ खीचें।
- रोज दिन में कई बार गर्म पानी से एड़ी की सिकाई करें।
- एड़ी में दर्द निवारक मरहम लगाएं।
- पंजों और एड़ी के जोड़ों तथा मांसपेशियों की कसरत करनी चाहिए।
- रोज नमक के गर्म पानी में पैर चलाने की क्रिया करें।
- अगर एड़ी में चोट लग जाती है तो इस अवस्था में एड़ी की दस मिनट तक बर्फ से मालिश करनी चाहिए।
- रोगी को वसा रहित आहार लेना चाहिए।
- ज्यादा तले-भुने खाद्य पदार्थ रोगी को नहीं खाने चाहिए।
- रोगी को ज्यादा मीठे तले खाद्य पदार्थ भी नहीं खाने चाहिए।
- एड़ी के दर्द के रोगी को इस रोग से छुटकारा पाने के लिए पौष्टिक आहार लेना चाहिए।
thanks for a lovly feedback