दुकानदार को भिखारी की सीख

SOORAJ KRISHNA SHASTRI
0

 एकादशी से अगले दिन एक भिखारी एक सज्जन की दुकान पर भीख माँगने पहुँचा।सज्जन व्यक्ति ने एक रुपये का सिक्का निकाल कर उसे दे दिया।भिखारी को प्यास भी लगी थी,वो बोला- बाबूजी !! एक गिलास पानी भी पिलवा दो,गला सूखा जा रहा है।सज्जन व्यक्ति ने गुस्से में कहा- हम तुम्हारे बाप के नौकर बैठे हैं क्या ? पहले पैसे,अब पानी,थोड़ी देर में रोटी माँगेगा,चल भाग यहाँ से।भिखारी बोला- बाबूजी !!गुस्सा मत कीजिये !! मैं आगे कहीं पानी पी लूँगा, 

  लेकिन, जहाँ तक मुझे याद है,कल इसी दुकान के बाहर मीठे पानी की छबील लगी थी और आप स्वयं लोगों को रोक-रोक कर जबरदस्ती अपने हाथों से गिलास पकड़ा रहे थे.मुझे भी कल आपके हाथों से दो गिलास शर्बत पीने को मिला था.मैंने तो यही सोचा था कि- "आप बड़े धर्मात्मा आदमी हैं !! पर आज मेरा भरम टूट गया।कल की छबील तो शायद आपने लोगों को दिखाने के लिये लगाई थी।"

 मुझे आज आपने कड़वे वचन बोलकर अपना कल का सारा पुण्य खो दिया.मुझे माफ़ करना .. अगर मैं कुछ ज्यादा बोल गया हूँ तो।सज्जन व्यक्ति को बात दिल पर लगी।उसकी नजरों के सामने बीते दिन का प्रत्येक दृश्य घूम गया।उसे अपनी गलती का अहसास हो रहा था।वह स्वयं अपनी गद्दी से उठा और अपने हाथों से गिलास में पानी भरकर उस बाबा को देते हुए उससे क्षमा प्रार्थना करने लगा।

  भिखारी बोला- बाबूजी !! मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं,परन्तु मानवता को अगर अपने मन की गहराइयों में नहीं बसा सकते तो एक दो दिन किये हुए पुण्य व्यर्थ हैं।मानवता का मतलब तो हमेशा शालीनता से मानव व जीव की सेवा करना है.आपको अपनी गलती का अहसास हुआ, ये आपके व आपकी सन्तानों के लिये अच्छी बात है.आप व आपका परिवार हमेशा स्वस्थ व दीर्घायु बना रहे,ऐसी मैं कामना करता हूँ,यह कहते हुए भिखारी आगे बढ़ गया।* सेठ ने तुरंत अपने बेटे को आदेश देते हुए कहा - कल से दो घड़े पानी दुकान के आगे आने-जाने वालों के लिये जरूर रखें उसे अपनी गलती सुधारने पर बड़ी खुशी हो रही थी।

"सिर्फ दिखावे के लिए किये गए पुण्यकर्म निष्फल हैं।सदा हर प्राणी के लिए आपके मन में शुभकामना शुभ,भावना हो।यही सच्चा पुण्य है। अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

thanks for a lovly feedback

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top