mohammed shami mohammed shami wife mohammed shami test wickets mohammed shami dates joined 2010 mohammed shami world cup 2023 mohammed shami high
मोहम्मद शमी, भारतीय क्रिकेटर |
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के हीरो मोहम्मद शमी पर उनकी बीवी ने पाकिस्तानी नागरिक से पैसे लेने के आरोप लगाए थे। मोहम्मद शमी पूरे देश की निगाहों में संदिग्ध साबित किया जा रहे थे। आज एक वक्त है, जब वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल कर मोहम्मद शमी भारत के सबसे बड़े हीरो बन चुके हैं। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के 6 मैच में सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी का नाम अब भारत के घर-घर में लोकप्रिय हो चुका है। जब भी मोहम्मद शमी को गेंद थमाई जाती है, विपक्षी बल्लेबाजों की धड़कन बढ़ जाती है। उन्हें लगता है कि अब तो खैर नहीं। इस आदमी ने अपनी निजी जिंदगी में जो कुछ भुगता है, उसे सोच कर भी कलेजा कांप जाता है। मोहम्मद शमी की बीवी ने सरेआम उनकी इज्जत हवा में उछलने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। उन्होंने इशारों-इशारों में मोहम्मद शमी पर आतंकवाद से रिश्ते और मैच फिक्सिंग तक का आरोप मढ़ दिया। भारतीय क्रिकेट में कोहराम मच गया।
एक वर्ग था, जिसने मोहम्मद शमी को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग शुरू कर दी। मोहम्मद शमी को क्रूर इंसान के तौर पर पेश किया गया। बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद शमी को टीम से बर्खास्त करने की मांग उठी। मीडिया में दिन-रात मोहम्मद शमी के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी की गई। बगैर किसी जांच के मोहम्मद शमी दोषी करार दे दिए गए थे। उन्हें एक अबला नारी पर हिंसा करने वाले राक्षस के रूप में पेश किया जा रहा था। यहां पर दाद देनी होगी तत्कालीन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली की, उन्होंने साफ कर दिया कि मोहम्मद शमी हमारे साथ बने रहेंगे। हम आरोपों की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। जब तक जांच पूरी नहीं, होती मोहम्मद शमी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। मोहम्मद शमी की बीवी हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि शमी ने दुबई में पाकिस्तानी नागरिक से पैसे लिए थे। आपको तो पता है कि पाकिस्तान से संबंध का मतलब भारत में क्या होता है?
मोहम्मद शमी की बीवी ने कहा कि शमी के कई महिलाओं के साथ रिश्ते थे और उन्होंने मुझे जान से करने का प्रयास किया था। मोहम्मद शमी भारत में खलनायक के तौर पर पेश किया जा रहे थे। BCCI ने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख नीरज कुमार को जांच सौंप दी। जांच पूरी होने तक मोहम्मद शमी का अनुबंध निलंबित कर दिया गया। मोहम्मद शमी के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे थे। घर से निकलते थे, तो मीडिया वाले चारों तरफ से घेर कर आरोपों की बौछार शुरू कर देते थे। मोहम्मद शमी टीआरपी का जरिया बनकर रह गए थे। मोहम्मद शमी के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही थी। डर था कि मोहम्मद शमी कहीं संन्यास का ऐलान ना कर दें। मोहम्मद शमी मुश्किलों के आगे अड़े रहे। सीना ठोककर खड़े रहे। आखिरकार BCCI की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने मोहम्मद शमी को बेकसूर पाया। मोहम्मद शमी पर लगाए गए सारे आरोप तत्काल खारिज कर दिए गए। इसके बाद उन्हें फिर से BCCI ने कांट्रेक्ट दे दिया।
मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप के 3 मैच में ही 14 विकेट हासिल कर लिये। 4 मैच बेंच पर बैठने के बाद मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे और 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान 4 में से 3 बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 18 रन देखकर 5 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 18 रन देकर देकर 2 सफलता हासिल की। नीदरलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने उसकी कसर सेमीफाइनल में 7 विकेट चटका कर पूरी कर दी। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने 17 वर्ल्ड कप मैच के बाद 52 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को मुबारकबाद दें।
Wonderful
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंBeautiful
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं