विश्राम और गाढनिद्रा (Rest and deep sleep)

SOORAJ KRISHNA SHASTRI
By -

 

अथर्ववेद का चिकित्साशास्त्र : एक अध्ययन

Medical science in the Atharva Veda: A Study
(सूरज कृष्ण शास्त्री)

Medical science in atharvveda
Atharvveda's medical science

 विश्राम और गाढनिद्रा(Rest and deep sleep )

   उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घ आयु की प्राप्ति के लिये काम के साथ विश्राम और गाढ़ निद्रा भी अत्यन्त आवश्यक है। परमेश्वर ने काम के लिये दिन और विश्राम के लिये रात्रि का निर्माण किया है। एक मन्त्र में कहा है कि जगत् में जो भी जङ्गम और प्राणवान् है, वह रात्रि में विश्राम करता है (विश्वम् अस्यां नि विशते यद् एजति अ. १९.४७.२) । एक अन्य मन्त्र में कहा है- हे रात्रि! तुझमें हम वास करते है. इसमें हम निद्रा अर्थात् विश्राम करते हैं तू उस समय जागती रहती है और हमारी रक्षा करती रहती है(त्वयि रात्रि वसामसि स्वपिष्यामसि जागृहि । १९.४७.९) । एक अन्य मन्त्र में कामना की गई है - हे रात्रि माता! तू हमें उषा को सौंप दे, उषा हमें दिन को सौंप दे और दिन हमें पुनः तुझे सौंप दे(रात्रि मातर् उषसे नः परि देहि । उषा नो अहे परि ददात्वहस् तुभ्यं विभावरि ।। अ. १९.४८.२) । भाव यह है कि तुझ रात्रि में हम विश्राम करें। तत्पश्चात् उषाकाल में हम ध्यान, चिन्तन-मनन, प्रभुभजन और यज्ञहवन करें। दिन में श्रम से कर्म करें और इस प्रकार थके हुए हम रात्रि में पुनः गहरी नींद में विश्राम करें। भला स्वस्थ और सुखी जीवन एवं दीर्घ आयु प्राप्त करने का इससे बढ़कर और उपाय कौन सा हो सकता है।

Rest and deep sleep 
    Along with work, rest and deep sleep are also very important to achieve good health and long life. God has created day for work and night for rest. It is said in a mantra that whatever is moving and alive in the world rests at night (Vishvam Asyaan Ni Vishte Yad Ejati A. 19.47.2). It is said in another mantra – O night! We reside in you. In this we sleep i.e. rest, you remain awake at that time and keep protecting us (Tvayi Ratri Vasamasi Swapishyamasi Jagrihi. 19.47.9). In another mantra the wish has been made - O Mother Night! You hand us over to the dawn, the dawn hand us over to the day and the day hand us over to you again (Ratri Matar Ushse Nah Pari Dehi. Usha No Ahe Pari Dadatvahas Tubhyam Vibhavari. A. 19.48.2). The feeling is that you and I should rest at night. After that, in the morning, let us meditate, contemplate, worship the Lord and perform Yagya Havan. We work hard during the day and thus tired, we rest again in deep sleep at night. What better way than this to achieve a healthy, happy life and a long life?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!