Admin Panel
User Avatar Admin Name

गुप्तरोग चिकित्सा (venereal medicine) तथा स्त्रीरोग चिकित्सा (Gynecology)

SHARE:

अथर्ववेद का चिकित्साशास्त्र : एक अध्ययन(भाग 9) Medical science in the Atharva Veda: A Study(part 9)

 

अथर्ववेद का चिकित्साशास्त्र : एक अध्ययन

Medical science in the Atharva Veda: A Study
(सूरज कृष्ण शास्त्री)

Medical science in atharvveda
Atharvveda's medical science

गुप्तरोग चिकित्सा

(venereal medicine)

   अथर्ववेद में गुप्त रोगों को दो प्रकार का बताया गया है। एक वे जो पुरुषों और स्त्रियों के गुप्त स्थानों में उत्पन्न हो जाते हैं, जैसे गुदास्थान में अर्श (बवासीर) आदि। इन्हें दुर्णाम कहा गया है। दूसरे वे रोग हैं जो मुँह आदि में छाले आदि के रूप में उत्पन्न होते हैं। इन्हें दुर्वाच् बताया गया है(दुर्णाम्नीः सर्वा दुर्वाचस् ता अस्मन् नाशयामसि । अ. ४.१७.५) ।  दुर्णाम का भाव यह है - ऐसे रोग जिनका नाम लेना, उनकी भयंकरता के कारण, बुरा माना जाता है। दूसरे दुर्वाच् वे रोग हैं, जिनके मुँह के अन्दर उत्पन्न होने के कारण बोलने में कठिनाई होती है। अर्श को दूर करने के लिये अपामार्ग अत्यन्त प्रभावशाली ओषधि बताई गई है। वैद्य का वचन है रोगों को अभिभूत करने वाली, यह दिव्य गुणों वाली उत्तम चित्रपर्णी (पृश्निपर्णी)) उत्पन्न हुई है। यह बलवती है और रोग के बीजों का दलन करने वाली है। इसके द्वारा मैं बुरे नाम वाले (अर्थात् गुप्त रोगों को इस प्रकार काट डालूँगा, जिस प्रकार बहेलिया पंछी के सिर को काट डालता है(सहमानेयं प्रथमा पृश्निपर्ण्य जायत। तयाहं दुर्णाम्नां शिरो वृश्चामि शकुनेरिव अ. २.२५.२) । यह दिव्य गुणों वाली चित्रपर्णी रोगों का विनाश करके हमें सुख देने वाली होवे। चूँकि यह रोगों के बीजभूत क्रिमि आदियों का दलन करने वाली है, इसलिये में इस प्रभावशालिनी ओषधि को अपने रोगियों को खिलाता हूँ(शं नो देवी पृश्निपर्ण्यंशं  निर्ऋत्या अकः । उग्रा हि कण्वजम्भनी ताम् अभक्षि सहस्वतीम्।। अ. २.२५.१)

अथर्ववेद काण्ड १, सूक्त ३ में शर (सरकंडा) अथवा उसकी पूँज के द्वारा मूत्रावरोधचिकित्सा का वर्णन है। यह चिकित्सा शर को पानी में पीसकर पीने से अथवा उसे घिसकर मूत्रस्थान पर लेप करने से होती थी, यह स्पष्ट नहीं है। यहाँ मेघ (पर्जन्य), वायु (मित्र), जल (वरुण), चन्द्र और सूर्य को पालक (पिता) कहा गया है। यह इस लिये, क्योंकि ये सब दैवी शक्तियाँ उसे उत्पन्न होने, बढ़ने और परिपक्व होने में सहायक होती हैं। वैद्य का वचन है - हे रोगी! हम असंख्य वर्षाओं को करने वाले, सर (सरकंडे) के पिता, अर्थात् शर को उत्पन्न करने वाले और उसका पालन करने वाले पर्जन्य (मेघ) को जानते हैं। मैं वैद्य उस सरकंडे के प्रयोग के द्वारा तुझे सुखी (नीरोग) करता हूँ। अब तेरा सारा मूत्र धरती पर धारा-प्रवाह से पड़ेगा। तेरे मसानों में रुका हुआ मूत्र शू-शू ध्वनि (मूत्र त्याग करते समय होने वाली ध्वनि) के साथ बाहर हो जाएगा, अथवा मूत्र रूपी जल (वार्> वाल् बाल्) बाहर हो जाएगा(विद्मा शरस्य पितरं पर्जन्यं शतवृष्ण्यम् । तेना ते तन्वे शं करं पृथिव्यां ते निषेचन बहिष् टे अस्तु बालू इति ॥ अ. १.३.१) ।  जो (मूत्र) आँतों में, दो पार्श्वनाडियों में और मूत्राशय में जमा हो गया है, वह सारे का सारा शू-शू (बाळ) ध्वनि के साथ बाहर हो जाएगा। (६)। जिस प्रकार किसी जलाशय के जलनिकासी के मार्ग को खोदकर खोल दिया जाता है, उसी प्रकार मैं तेरे मूत्रद्वार को खोले देता हूँ। इस प्रकार तेरा सारे का सारा मूत्र शू-शू ध्वनि के साथ बाहर आ जाएगा( प्र ते भिनद्मि मेहनं वर्त्रं वेशन्त्या इव। एवा ते मूत्रं मुच्यतां बहिर् बालू इति सर्वकम्॥ १.३.७) । इस वर्णन से पता चलता है कि उस काल में भी कोई शल्य चिकित्सा पद्धति प्रचलित रही होगी । मन्त्र (८) के वर्णन से पता चलता है कि अथर्ववेद के उस प्राचीन काल में भी आधुनिक शल्यचिकित्सा जैसी कोई पद्धति विद्यमान थी चिकित्सक मूत्रमार्ग को खोल देने के पश्चात् कहता है कि मैंने तेरे मूत्राशय के मार्ग को इस प्रकार खोल दिया है, जिस प्रकार जल को धारण करने वाले बहुत बड़े जलाशय में जल के निकास के लिये मार्ग बना दिया जाता है। इस प्रकार तेरा सारा मूत्र तीर की तरह वेग से ध्वनि करता हुआ बाहर निकल जाएगा(विषितं ते बलं समुद्रस्योदधेरिव । एवा ते मूत्रं मुच्यतां बहिर् बालू इति सर्वकम्॥ १.३.८) 

अथर्ववेद में वाजीकरण का भी वर्णन है। इसके द्वारा निर्वार्य और नपुंसक मनुष्य को वीर्यसम्पन्न और सन्तानोत्पत्नि के योग्य बनाया जा सकता है। अथर्व (४.४) में धरती से खोदकर निकाली जाने वाली शेपहर्षिणी नामक एक ओषधि का वर्णन है। वैद्य निर्वीर्य मनुष्य से कहता है कि यह औषधि तुझे अत्यन्त बलशाली बना देगी (३) । यह औषधि अन्य ओषधियों से उत्तम बल वाली और वृषभों के बल को देने वाली है। हे इन्द्र! तू इसके द्वारा इस मनुष्य में वृषत्व को स्थापित कर दे। (४)। हे अग्नि आदि देवो! तुम इस औषधि से इसके इन्द्रिय को धनुष की तरह तान दो। (६)। हे इन्द्र ! अश्व के, खच्चर के बकरे के, मेंढे के और सांड के जो बल हैं, उनको तू इस पुरुष में स्थापित कर दे। एक अन्य मन्त्र में आक (अर्क) को वाजीकरण में समर्थ बताया गया है। 'जिस प्रकार काला सर्प अपने शरीर को अनेक स्थितियों में स्थापित करता हुआ प्रभुप्रद शक्ति से इच्छानुसार फैलाता है, उसी प्रकार तेरे इन्द्रिय को यह अर्क (औषधि) बल से भरकर अंग के साथ मिलकर गति करने वाला अंग बना देवे( यथासितः प्रथयते वशाँ अनु वपूंषि कृण्वन्नसुरस्य मायया । एवा ते शेपः सहसायम् अर्को ऽङ्गेना संसमकं कृणोतु ।। अ. ६.७२.१)। 

स्त्रीरोग चिकित्सा 

 (Gynecology)

 स्त्रीरोगों में मुख्य रोग बांझपन है। अथर्ववेद काण्ड ३ सूक्त २३ में बांझपन को दूर करने और प्रजननशक्ति की वृद्धि के लिये प्रार्थनाएँ हैं और ओषधियों के महत्त्व का वर्णन है। एक मन्त्र में गर्भ की स्थापना, उसकी वृद्धि और उसके संरक्षण में ओषधियों के योगदान को पूर्णतया स्वीकार किया गया है। वहाँ स्पष्ट कहा गया है द्यौ अर्थात् सूर्य ओषधियों का पिता अर्थात् उत्पत्तिकर्ता है। पृथिवी उनको गर्भ में धारण करने और जन्म देने के कारण उनकी माता है। अन्तरिक्ष जलों को बरसाकर उनको बढ़ाता और उनका पालन-पोषण करता है। इसलिये जल बरसाने वाला अन्तरिक्ष उनका मूलाधार है। इस प्रकार तैयार होने वाली ये दिव्य ओषधियाँ, हे सन्तान को जन्म देने वाली स्त्री !, पुत्रप्राप्ति के लिये तेरी भरपूर वृद्धि और रक्षा करें(यासां द्यौः पिता पृथिवी माता समुद्रो मूलं वीरुधां बभूव । तास् त्वा पुत्रविद्याय दैवी : प्रावन्त्वोषधयः ।। अ. ३.२३.६) । छठे काण्ड के सूक्त ११ के प्रथम मन्त्र में कहा है- शमी के वृक्ष पर यदि पीपल का पेड़ चढ़ा हो तो उसमें पुंस्त्व का गुण होता है। उसका स्त्रियों को सेवन कराने से उन्हें पुत्र की प्राप्ति होती है(शमीम् अश्वत्थ आरूढस् तत्र पुंसवनं कृतम्। तत् वै पुत्रस्य वेदनं तत् स्त्रीष्वाभरामसि ।। अ. ६.११.१) । काण्ड ८ के सूक्त ६ में गर्भदोषनिवारण के अनेक उपायों का वर्णन है। स्त्रियों के रोगों का कारण क्रिमियों को बताया गया है। इस सूक्त में पलाल, अनुपलाल, शर्कु, कोक आदि लगभग २० क्रिमियों के नामों का उल्लेख हुआ है। बज और पिंग (पीली सरसों अथवा हरताल) को इन क्रिमियों अथवा रोगबीजों का विनाशक बताया गया है। ये क्रिमि सूर्य से इस प्रकार परे भागते हैं, जिस प्रकार पुत्रवधू ससुर से बज और पिङ्ग औषधियाँ इनके हृदयों को बाँध देवें(ये सूर्यात् परिसर्पन्ति स्नुषेव श्वशुराद् अधि । बजश् च तेषां पिङ्गश् च हृदये ऽधि नि विध्यताम् ।। अ. ८.६.२४ ) एक मन्त्र में कहा है "जो तेरे गर्भ को हानि पहुँचाए, अथवा तेरे उत्पन्न शिशु को मार देवे, पिङ्ग औषधि उसके हृदय को अपने उम्र धनुष से बाँध देवे(यस् ते गर्भं प्रतिमृशाज् जातं वा मारयति ते। पिङ्गस् तम् उग्रधन्वना कृणोतु हृदयाविधम्।। अ. ८.६.१८) । एक अन्य मन्त्र में होम से बची श्वेत और पीली सरसों को नीवि में बाँधकर रखने से गर्भ की रक्षा बताई गई है(परिसृष्टं धारयतु यद् हितं माव पादि तत्। गर्भं त उग्रौ रक्षतां भेषजौ नीविभार्यौ।। अ. ८.६.२०१) । अगले मन्त्र में स्पष्ट संकेत है कि पिङ्ग ओषधि वज्रसम नासिका वाले तङ्गल्व और विनाशकारी नग्नक नामक क्रिमियों से सन्तान की रक्षा करती है(पवीनसात् तङ्गल्वाच् छायकाद् उत नग्नकात् । ....प्रजायै पत्ये त्वा पिङ्गः परिपातु किमीदिनः । अ. ८.६.२१) ।  एक मन्त्र में कहा गया है कि चित्रक ओषधि और गूलर (ब्रह्मवृक्ष) की छाल को मिलाकर सेवन करने से स्त्री के गर्भ में स्थित गुप्तरोग नष्ट हो जाता है(यस् से गर्भम् अमीवा दुर्णामा योनिम् आशये। अग्निष्टं ब्रह्मणा सह निष् क्रव्यादम् अनीनशत् ।। अ. २०.९६.१२ )।  काण्ड १, सूक्त ११ में गर्भिणी स्त्री की प्रसवक्रिया का विस्तृत वर्णन दिया है। गर्भ में देवों का वास बताया गया है और उनसे प्रार्थना की गई है कि वे गर्भ को सुखपूर्वक बाहर आने के लिये प्रेरित करें। प्रसव सुखपूर्वक हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। आसन्नप्रसवा स्त्री को सूषणा (सुख से प्रसव करने वाली) कहा गया है। अन्तिम मन्त्र में कहा गया है जिस प्रकार वायु, मन और पक्षी सहजता से उड़ते हैं, उसी प्रकार, हे दसवें मास के गर्भ, तू जरायु के साथ शीघ्रता से नीचे आ जा(यथा वातो यथा मनो यथा पतन्ति पक्षिणः । एवा त्वं दशमास्य साकं जरायुणा पताव जरायु पद्यताम्।। अ. १.११.६) । स्त्रियों में रज के अतिस्राव को रोकने का वर्णन भी अथर्ववेद के प्रथम काण्ड के सूक्त १७ में हुआ है। 

  अथर्ववेद (७.३६) में गर्भनिरोध का भी स्पष्ट वर्णन है। स्त्री की योनि की नसनाड़ियों और धमनियों को किसी विशेष प्रकार के पत्थर अथवा पत्थर से बने उपकरण से इस प्रकार ढक दिया जाता था कि वीर्य योनि तक पहुँच न सके और गर्भाधान न हो सके। मन्त्र ३ में तो स्पष्ट कहा गया है कि 'मैं तेरी योनि के परले भग को इस ओर किये देता हूँ और इस ओर वाले भाग को परे की ओर(पर योनेर् अवरं ते कृणोमि मा त्वा प्रजाभि भून् मोत सूतुः । अस्वं त्वाप्रजसं कृणोम्यश्मानं ते अपिधानं कृणोमि। अ. ७.३६ (३५).३) । यह किसी शल्यचिकित्सा की विधि की ओर स्पष्ट संकेत है।

venereal medicine
    In Atharvaveda, two types of secret diseases have been described. One is those which arise in the private parts of men and women, such as piles in the anus etc. These have been called Durnam. Second are those diseases which occur in the form of mouth ulcers etc. These have been described as bad words (Durnamnih Sarva Durvachasta Asman Nashayamsi. A. 4.17.5). The meaning of 'Durnam' is - diseases whose names are considered bad because of their severity. Other disorders of speech are those diseases which cause difficulty in speaking due to their origin inside the mouth. Apamarg has been said to be a very effective medicine to remove piles. The doctor's word is that this excellent Chitraparni (Prishniparni) with divine qualities, which overcomes the diseases, has arisen. It is powerful and can crush the seeds of disease. Through this, I will cut off those with bad names (i.e. hidden diseases, in the same way as a fowler cuts off the head of a bird (sahamaneyam prathama prashniparnya jayat. tayahan durnamnaam shiro vrischaami shakuneriva a. 2.25.2). This is the one with divine qualities. Chitraparni should destroy the diseases and give us happiness. Since it is going to destroy the seeds of diseases, worms etc., that is why I feed this effective medicine to my patients (Sham No Devi Prishniparnyamsham Niritya Akah. Ugra Hi Kanvajambhani Tam Abhakshi Sahasvatim. A. 2.25.1)
,

In Atharvaveda Kanda 1, Sukta 3, there is a description of treatment of urinary obstruction with the help of Shar (reed) or its stem. It is not clear whether this treatment was done by grinding shar in water and drinking it or by rubbing it and applying it on the urinary tract. Here cloud (Parjanya), air (Mitra), water (Varun), moon and sun have been called palak (father). This is because all these divine powers help him in being born, growing and maturing. The doctor's words are - O patient! We know Parjanya (cloud), the one who causes innumerable rains, the father of Sar (reeds), that is, the one who creates and sustains Shar. I, the physician, make you happy (healed) with the use of that reed. Now all your urine will fall on the earth in a stream. The urine stuck in your masana will come out with shu-shu sound (sound made while urinating), or the water in the form of urine (vaar > vaal baal) will come out (Vidma Sharasya Pitram Parjanyam Shatavrishnyam. Tena Te Tanve Sham Karan The fertilization of the earth is outside, there is sand etc. A. 1.3.1). Whatever (urine) has accumulated in the intestines, in the two lateral channels and in the urinary bladder, all of it will come out with a 'shu-shu' (ball) sound. (6). Just as the drainage channel of a reservoir is dug and opened, in the same way I open your urethra. In this way, all your urine will come out with a shu-shu sound (pra te bhindmi mehanam vartran veshantya iva. eva te urinem muchyataam bahi balu iti sarvakam. 1.3.7). This description shows that some surgical method must have been prevalent in that period also. The description of Mantra (8) shows that even in that ancient period of Atharvaveda, some method like modern surgery existed. After opening the urethra, the doctor says that I have opened the path of your bladder in the same way as water. A path is made for the drainage of water in a very large reservoir that holds water. In this way, all your urine will come out with a sound like an arrow (vishitam te balam samudrasyoddheriva. eva te urinem muchyataam bahir balu iti sarvakam. 1.3.8).

There is also a description of Vajikaran in Atharvaveda. Through this, an impotent man can be made sperm-rich and capable of procreating a child. In Atharva (4.4) there is a description of a medicine called Shepaharshini which is extracted from the earth. The doctor tells the semenless man that this medicine will make you very strong (3). This medicine is more powerful than other medicines and gives strength to Taurus. Hey Indra! Through this you establish the status of Vrishya in this person. (4). Oh gods like fire! You use this medicine to straighten his senses like a bow. (6). Hey Indra! You establish in this man the powers of a horse, mule, goat, ram and bull. In another mantra, Aak (extract) has been said to be capable of Vajikaran. 'Just as the black snake establishes its body in various positions and expands it as per its wish by the power of the Lord, in the same way, this extract (medicine) fills your senses with power and together with the body parts, makes it a moving part (Yathasitah Prathyayate Vashaan Anu Vapunshi) कृण्वन्नसुरस्य माया एवा ते शेपः सहसायम अर्को इंगेना संसामकं क्रिनोतु ॥ A. 6.72.1)

Gynecology 
 
The main disease among gynecological diseases is infertility. Atharvaveda Kanda 3 Sukta 23 contains prayers for removing infertility and increasing fertility and describes the importance of medicines. In one mantra, the contribution of medicines in establishment of pregnancy, its growth and its preservation has been fully accepted. It is clearly said there that Dayu i.e. Sun is the father i.e. the originator of medicines. The earth is their mother because she conceives them and gives birth to them. Space increases and nourishes the waters by showering them. Therefore, the space that rains water is their foundation. May these divine medicines prepared in this way, O woman who gives birth to a child, give you abundant growth and protection for the birth of a son (Yasam Dayuah Pita Prithivi Mata Samudro Mulam Veerudhaan Babhuva. Taastva Putravidyay Divine: Pravantvoshadhayah. A. 3. 23.6). In the first mantra of Sukta 11 of the sixth Kanda it is said - If a Peepal tree has grown on the Shami tree, then it has the quality of manliness. By making women consume it, they get a son (Shamim Ashwath Aarudhas Tatra Punsavanam Kritam. Tat Vai Putrasya Vedanam Tat Strishwabharamasi. A. 6.11.1). Sukta 6 of Kand 8 describes many measures to prevent pregnancy. The cause of women's diseases has been attributed to worms. In this Sukta, names of about 20 criminals like Palal, Anupalal, Sharku, Kok etc. have been mentioned. Budj and Ping (yellow mustard or mustard) have been said to be destroyers of these worms or disease spores. These Krimi run away from the Sun in the same way as a daughter-in-law and her father-in-law's Baj and Ping medicines bind their hearts (Ye Suryaat Parimapanti Snushev Shvashurad Adhi. Bajsh Cha Teshaam Pingash Cha Hridaya द्धी नि विध्यताम. A. 8.6.24 ).
It is said in a mantra, "Whoever harms your womb, or kills your unborn child, bind his heart with the bow of your age with the medicine Ping (Yaste Garbham Pratimrishaja Jatam Va Marayati Te. Pingas Tam Ugradhanvana Krinotu Hrudayavidham. A) 8.6.18) In another mantra, the protection of the womb has been said by keeping the white and yellow mustard seeds left over from the home tied in the neevi (parisrishtam dharayatu yad hitam maav padi tat. garbham ta ugrau rakshataam bheshjau neevibharyou.. A. 8.6.201) There is a clear indication in the next mantra that Ping Oshadhi Vajrasam protects the child from the worms called Tangalva having nostrils and the destructive worms called Naganak (Pavinasat Tangalvach Chhayakad Ut Nagnakkat. ...Prajayai Patye Twa Pingah Paripaatu Kmidinah. A 8.6.21) It is said in a mantra that by consuming a mixture of Chitrak Oshadhi and the bark of Sycamore (Brahma tree) the venereal disease present in the womb of a woman gets destroyed (Yas se Garbham Ameeva Durnaama Yonim Aashye. Agnishtam Brahmana Saha Nish Kravyadam Aneenshat II A. 20.96.12) A detailed description of the process of delivery of a pregnant woman is given in Kand 1, Sukta 11. Gods are said to reside in the womb and they are prayed to inspire the womb to come out happily. Special care has been taken to ensure that the delivery goes smoothly. A woman who is about to give birth has been called Sushana (one who gives birth happily). It is said in the last mantra that just as air, mind and birds fly easily, in the same way, O womb of the tenth month, you come down quickly with the fetus (Yatha Vaato Yatha Mano Yatha Patanti Pakshinah. Ewa Tvam Dashmasya Sakam Jarayuna Patav Jarayu Padyatam. A. 1.11.6). Stopping menorrhagia in women is also described in Sukta 17 of the first Kanda of Atharvaveda.
 
   Contraception is also clearly described in Atharvaveda (7.36). The veins and arteries of the woman's vagina were covered with a special type of stone or an instrument made of stone in such a way that semen could not reach the vagina and conception could not occur. It is clearly said in Mantra 3 that 'I turn the other part of your vagina towards this side and this side part towards the other side (Par yone avaram te krinomi ma twa prajabhi bhoon mot sutuh. Asvam tvaprajsam krinomyashmaanam te apidhanam krinomi. A. 7.36 (35.3). This is a clear indication towards some surgical method.

COMMENTS

BLOGGER
block1/संस्कृत में अवसर और सम्भावनाएँ
https://gmail.us21.list-manage.com/subscribe?u=53d25bd67a9aa4979dc182652&id=8aa2dc5997
नाम

अध्यात्म,200,अनुसन्धान,19,अन्तर्राष्ट्रीय दिवस,2,अभिज्ञान-शाकुन्तलम्,5,अष्टाध्यायी,1,आओ भागवत सीखें,15,आज का समाचार,13,आधुनिक विज्ञान,19,आधुनिक समाज,146,आयुर्वेद,45,आरती,8,उत्तररामचरितम्,35,उपनिषद्,5,उपन्यासकार,1,ऋग्वेद,16,ऐतिहासिक कहानियां,4,ऐतिहासिक घटनाएं,13,कथा,6,कबीर दास के दोहे,1,करवा चौथ,1,कर्मकाण्ड,119,कादंबरी श्लोक वाचन,1,कादम्बरी,2,काव्य प्रकाश,1,काव्यशास्त्र,32,किरातार्जुनीयम्,3,कृष्ण लीला,2,क्रिसमस डेः इतिहास और परम्परा,9,गजेन्द्र मोक्ष,1,गीता रहस्य,1,ग्रन्थ संग्रह,1,चाणक्य नीति,1,चार्वाक दर्शन,3,चालीसा,6,जन्मदिन,1,जन्मदिन गीत,1,जीमूतवाहन,1,जैन दर्शन,3,जोक,6,जोक्स संग्रह,5,ज्योतिष,49,तन्त्र साधना,2,दर्शन,35,देवी देवताओं के सहस्रनाम,1,देवी रहस्य,1,धर्मान्तरण,5,धार्मिक स्थल,48,नवग्रह शान्ति,3,नीतिशतक,27,नीतिशतक के श्लोक हिन्दी अनुवाद सहित,7,नीतिशतक संस्कृत पाठ,7,न्याय दर्शन,18,परमहंस वन्दना,3,परमहंस स्वामी,2,पारिभाषिक शब्दावली,1,पाश्चात्य विद्वान,1,पुराण,1,पूजन सामग्री,7,पौराणिक कथाएँ,64,प्रश्नोत्तरी,28,प्राचीन भारतीय विद्वान्,99,बर्थडे विशेज,5,बाणभट्ट,1,बौद्ध दर्शन,1,भगवान के अवतार,4,भजन कीर्तन,38,भर्तृहरि,18,भविष्य में होने वाले परिवर्तन,11,भागवत,1,भागवत : गहन अनुसंधान,27,भागवत अष्टम स्कन्ध,28,भागवत एकादश स्कन्ध,31,भागवत कथा,118,भागवत कथा में गाए जाने वाले गीत और भजन,7,भागवत की स्तुतियाँ,3,भागवत के पांच प्रमुख गीत,2,भागवत के श्लोकों का छन्दों में रूपांतरण,1,भागवत चतुर्थ स्कन्ध,31,भागवत तृतीय स्कन्ध,33,भागवत दशम स्कन्ध,90,भागवत द्वादश स्कन्ध,13,भागवत द्वितीय स्कन्ध,10,भागवत नवम स्कन्ध,25,भागवत पञ्चम स्कन्ध,26,भागवत पाठ,58,भागवत प्रथम स्कन्ध,21,भागवत महात्म्य,3,भागवत माहात्म्य,12,भागवत मूल श्लोक वाचन,55,भागवत रहस्य,53,भागवत श्लोक,7,भागवत षष्टम स्कन्ध,19,भागवत सप्तम स्कन्ध,15,भागवत साप्ताहिक कथा,9,भागवत सार,33,भारतीय अर्थव्यवस्था,4,भारतीय इतिहास,20,भारतीय दर्शन,4,भारतीय देवी-देवता,6,भारतीय नारियां,2,भारतीय पर्व,40,भारतीय योग,3,भारतीय विज्ञान,35,भारतीय वैज्ञानिक,2,भारतीय संगीत,2,भारतीय संविधान,1,भारतीय सम्राट,1,भाषा विज्ञान,15,मनोविज्ञान,1,मन्त्र-पाठ,7,महापुरुष,43,महाभारत रहस्य,33,मार्कण्डेय पुराण,1,मुक्तक काव्य,19,यजुर्वेद,3,युगल गीत,1,योग दर्शन,1,रघुवंश-महाकाव्यम्,5,राघवयादवीयम्,1,रामचरितमानस,4,रामचरितमानस की विशिष्ट चौपाइयों का विश्लेषण,124,रामायण के चित्र,19,रामायण रहस्य,65,राष्ट्रीयगीत,1,रुद्राभिषेक,1,रोचक कहानियाँ,150,लघुकथा,38,लेख,168,वास्तु शास्त्र,14,वीरसावरकर,1,वेद,3,वेदान्त दर्शन,10,वैदिक कथाएँ,38,वैदिक गणित,1,वैदिक विज्ञान,2,वैदिक संवाद,23,वैदिक संस्कृति,32,वैशेषिक दर्शन,13,वैश्विक पर्व,9,व्रत एवं उपवास,35,शायरी संग्रह,3,शिक्षाप्रद कहानियाँ,119,शिव रहस्य,1,शिव रहस्य.,5,शिवमहापुराण,14,शिशुपालवधम्,2,शुभकामना संदेश,7,श्राद्ध,1,श्रीमद्भगवद्गीता,23,श्रीमद्भागवत महापुराण,17,संस्कृत,10,संस्कृत गीतानि,36,संस्कृत बोलना सीखें,13,संस्कृत में अवसर और सम्भावनाएँ,6,संस्कृत व्याकरण,26,संस्कृत साहित्य,13,संस्कृत: एक वैज्ञानिक भाषा,1,संस्कृत:वर्तमान और भविष्य,6,संस्कृतलेखः,2,सनातन धर्म,2,सरकारी नौकरी,1,सरस्वती वन्दना,1,सांख्य दर्शन,6,साहित्यदर्पण,23,सुभाषितानि,8,सुविचार,5,सूरज कृष्ण शास्त्री,455,सूरदास,1,स्तोत्र पाठ,59,स्वास्थ्य और देखभाल,1,हँसना मना है,6,हमारी संस्कृति,93,हिन्दी रचना,32,हिन्दी साहित्य,5,हिन्दू तीर्थ,3,हिन्दू धर्म,2,about us,2,Best Gazzal,1,bhagwat darshan,3,bhagwatdarshan,2,birthday song,1,computer,37,Computer Science,38,contact us,1,darshan,17,Download,3,General Knowledge,29,Learn Sanskrit,3,medical Science,1,Motivational speach,1,poojan samagri,4,Privacy policy,1,psychology,1,Research techniques,38,solved question paper,3,sooraj krishna shastri,6,Sooraj krishna Shastri's Videos,60,
ltr
item
भागवत दर्शन: गुप्तरोग चिकित्सा (venereal medicine) तथा स्त्रीरोग चिकित्सा (Gynecology)
गुप्तरोग चिकित्सा (venereal medicine) तथा स्त्रीरोग चिकित्सा (Gynecology)
अथर्ववेद का चिकित्साशास्त्र : एक अध्ययन(भाग 9) Medical science in the Atharva Veda: A Study(part 9)
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaGC9R3_qiGt_PSke7RTs5QR-IZjB1Vr9hts12Hwbr0SJrLfpAxh7n-_H6MK8t8oR3_W6FqXQ-sGu0Nf2X1oNE6eeSJlr5aPH3OlLipcezLW8D99tXBNfwWPNiBF0ENXVRnIYZod0QrjupQkyf4bnT34one_bT-0GpfhuR99rJF9E3XJInmobzosXd/w320-h290/IMG_20221216_032235.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaGC9R3_qiGt_PSke7RTs5QR-IZjB1Vr9hts12Hwbr0SJrLfpAxh7n-_H6MK8t8oR3_W6FqXQ-sGu0Nf2X1oNE6eeSJlr5aPH3OlLipcezLW8D99tXBNfwWPNiBF0ENXVRnIYZod0QrjupQkyf4bnT34one_bT-0GpfhuR99rJF9E3XJInmobzosXd/s72-w320-c-h290/IMG_20221216_032235.jpg
भागवत दर्शन
https://www.bhagwatdarshan.com/2023/10/9-medical-science-in-atharva-veda.html
https://www.bhagwatdarshan.com/
https://www.bhagwatdarshan.com/
https://www.bhagwatdarshan.com/2023/10/9-medical-science-in-atharva-veda.html
true
1742123354984581855
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content