जुगनू और सांप

SOORAJ KRISHNA SHASTRI
0
snake_firefly
snake and firefly


  हम सब जानते हैं कि जुगनू जब तक जिंदा रहता है, तब तक चमकता है, रौशनी फैलाता है। 

  एक दिन एक साँप एक जुगनू का पीछा करने लगा। सांप को पीछा करते देख जुगनू घबरा गया, उसे थोड़ा अजीब भी लगा। डर की वजह से जुगनू तेज़ी से उड़ने लगा। यह देखकर सांप भी तेज़ी से उसकी तरफ बढ़ने लगा।  एक समय जुगनू को लगा कि सांप उसका पीछा नहीं छोड़ेगा और उसे खा जायेगा। स्थिति को भांपकर, जुगनू रुक गया। 

जुगनू ने सांप से कहा: "क्या मैं आपसे तीन प्रश्न पूछ सकता हूँ?"

साँप ने कहा: हाँ, बिलकुल। 

जुगनू: क्या आप जिस तरह के जीव खाते हो, मैं उनमें से एक हूँ?

साँप ने कहा: नहीं।

जुगनू ने दूसरा प्रश्न पुछा: क्या मैंने तुम्हारा कुछ नुकसान किया है?

साँप ने कहा: नहीं। 

जुगनू ने तीसरा और आखरी प्रश्न पुछा: फिर तुम मुझे क्यों निगलना चाहते हो?

साँप ने उत्तर दिया: क्योंकि मैं तुम्हें चमकते हुए नहीं देख सकता...

इस कहानी से ये बात स्पष्ट है कि आपको जीवन में ऐसे लोग मिलेंगे जिनका आपसे कोई संबंध नहीं, जिनका आपने कुछ नहीं बिगाड़ा लेकिन वो आपको चमकते हुए नहीं देख सकते।

इसलिए वो सांप की तरह आपको नष्ट करने का प्रयास करेंगे, यदि चमकते रहना है तो उन सांपो का विशेष ध्यान रखो क्योकि वो दुष्ट है और दुष्ट का आचरण बदल नही सकते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

thanks for a lovly feedback

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top