Important questions of shivraj vijaya |
प्रश्न - शिवराजविजयम् के लेखक कौन हैं ?
उ. अम्बिकादत्त व्यास ।
प्रश्न - शिवराजविजयम् किसमें विभक्त है ?
उ. विराम और निःश्वासों में ।
प्रश्न - शिवराजविजयम् में कितने विराम तथा कितने निःश्वास हैं ?
उ. तीन विराम 12 निःश्वास ।
प्रश्न - शिवराजविजयम् में प्रधान रस है ?
उ. वीर रस ।
प्रश्न - शिवराजविजयम् का उपजीव्य है ?
उ. इतिहासप्रसिद्ध ।
प्रश्न - शिवराजविजयम् के नायक हैं ?
उ. शिवाजी ।
प्रश्न - शिवराजविजयम् में वर्णित है ?
उ. शिवाजी का जीवनचरित।
प्रश्न - शिवराजविजयम् के प्रमुख पात्रों के नाम बताओ ?
उ. शिवाजी, गौरसिंह, श्यामसिंह, ब्रह्मचारी गुरु, योगिराज, अफजलखान, शाइस्ताखान, रघुवीरसिंह, यवनयुवक, यशवन्तसिंह, औरंगजेब, रसनारी (रोशनआरा) आदि ।
प्रश्न - शिवराजविजयम् की रचना कब हुई ?
उ. 1870 ई0 में
प्रश्न - शिवराजविजयम् कब और कहाँ से प्रकाशित हुआ ?
उ. 1901 ई. में,काशी से ।
प्रश्न - संस्कृतवाङ्मय का प्रथम ऐतिहासिक उपन्यास कौन है ?
उ. शिवराजविजयम् ।
प्रश्न - अम्बिकादत्त व्यास जी का प्रिय अलंकार है ?
उ. विरोधाभास ।
प्रश्न - शिवराजविजय में किस रीति का प्रयोग हुआ है ?
उ. पाञ्चाली रीति ।
प्रश्न - शिवराजविजय में किस समाज का वर्णन किया गया है ?
उ. मुगलकालीन समाज का ।
प्रश्न - मुसलमानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शिवाजी ने क्या प्रबन्ध किया ?
उ. दो-दो कोस पर आश्रमों का निर्माण किया ।
प्रश्न - बीजापुर दरबार ने शिवाजी से युद्ध के लिए किसको भेजा ?
उ. अफजल खाँ को ।
प्रश्न - अफजल खाँ के समय शिवाजी कहाँ पर थे ?
उ. प्रतापदुर्ग में ।
प्रश्न - अफजल खाँ ने किस नदी के तट पर अपना शिविर लगाया ?
उ. भीमा नदी के तट पर ।
प्रश्न - 'सन्धि' के धोखे से शिवाजी को कौन पकड़ना चाहता था ?
उ. बीजापुर के शासक ।
प्रश्न - बीजापुर दरबार का पत्र कौन ले जा रहा था ?
उ. एक यवन गुप्तचर जो ।
प्रश्न - ब्राह्मण कन्या का अपहरण किसने किया ?
उ. यवन युवक ने ।
प्रश्न - यवन युवक ने कन्या को क्यों छोड़ दिया ?
उ. एक भालू के आ जाने के कारण ।
प्रश्न - यवन युवक भालू के डर से किस वृक्ष पर चढ़ गया ?
उ. शाल्मली' वृक्ष पर ।
प्रश्न - यवन युवक से उस कन्या को किसने बचाया ?
उ. ब्रह्मचारी गुरु के शिष्य 'गौरसिंह' और श्यामसिंह ने ।
प्रश्न - यवन गुप्तचर किसके द्वारा मारा गया ?
उ. गौर सिंह द्वारा ।
प्रश्न - बीजापुर का गुप्त संदेश कहाँ से किसको प्राप्त हुआ ?
उ. यवन युवक के वस्त्रों में से गौरसिंह को ।
प्रश्न - गुप्त संदेश को जानकर शिवाजी ने क्या किया ?
उ. अफजल खाँ को छलने की योजना बनायी।
प्रश्न - बीजापुर से सन्धि प्रस्ताव लेकर कौन भेजा गया ?
उ. पं. गोपीनाथ ।
प्रश्न - किस स्थान पर अफजल खाँ से मिलने का शिवाजी ने प्रबन्ध किया ?
उ. प्रतापदुर्ग की तलहटी में ।
प्रश्न - अफजल खाँ के शिविर में जाकर सम्पूर्ण भेद लेने हेतु गौर सिंह ने कौन सा वेश धारण किया ?
उ. गायक का वेश ।
प्रश्न - शिवाजी किस प्रकार अफजल खाँ से मिलने गये ?
उ. कपड़ों के अन्दर कवच और हाथों में 'बाघनख' नामक हथियार पहन कर ।
प्रश्न - शिवाजी ने अफजल खाँ को कैसे मारा ?
उ. आलिंगन के समय शिवाजी ने अफजल खाँ के कन्धों और गर्दन को फाड़कर ।
प्रश्न - गौर सिंह द्वारा जिस ब्राह्मण कन्या की रक्षा की गयी थी, उसके संरक्षक कौन थे ?
उ. एक वृद्ध ब्राह्मण।
प्रश्न - वह कन्या कौन थी ?
उ. गौर सिंह और श्याम सिंह की बहन सौवर्णी ।
प्रश्न - वृद्ध ब्राह्मण कौन था ?
उ. उदयपुर के जागीरदार 'खड्गसिंह' के पुरोहित 'देवशर्मा ।
प्रश्न - गौर सिंह ने अपना वृत्तान्त किसके अनुरोध पर सुनाया ?
उ. ब्रह्मचारी गुरु के अनुरोध पर ।
प्रश्न -उदयपुर के जागीरदार 'खड्गसिंह' की सन्तानें हैं ?
उ. गौर सिंह, श्याम सिंह और सौवर्णी ।
प्रश्न - माता-पिता की मृत्यु के बाद तीनों बहिन भाई किसके संरक्षण में रहते थे ?
उ. पुरोहित के संरक्षण में ।
प्रश्न - लुटेरों द्वारा कौन पकड़ा गया ?
उ. शिकार पर गये हुए गौर सिंह और श्याम सिंह ।
प्रश्न - गौर सिंह, श्याम सिंह वहाँ से भाग कर कहाँ गये ?
उ. हनुमान मंदिर ।
प्रश्न - किसकी सहायता से गौर सिंह और श्याम सिंह शिवाजी से मिले ?
उ. हनुमान मंदिर के अध्यक्ष की सहायता से ।
प्रश्न - गौर सिंह और श्याम सिंह शिवाजी से कहाँ मिले ?
उ. भीमा नदी के किनारे ।
प्रश्न - गौर सिंह और श्याम सिंह शिवाजी के आदेश से कहाँ रहने लगे ?
उ. ब्रह्मचारी गुरु के आश्रम में ।
प्रश्न - कौन पूना पर अधिकार करके शिवाजी के महल में रहने लगता है ?
उ. शाइस्ता खाँ ।
प्रश्न - शिवाजी ने 'सिंह दुर्ग' से अपना संदेश 'रघुवीर सिंह द्वारा किसके पास भेजा ?
उ. 'तोरण दुर्ग' के अध्यक्ष के पास ।
प्रश्न - रघुवीर सिंह किसकी आज्ञा से 'हनुमान मंदिर' में ठहरा ?
उ. तोरण दुर्ग के अध्यक्ष की आज्ञा से ।
प्रश्न - देवशर्मा 'सौवर्णी' को लेकर कहाँ रहने लगा ?
उ. उसी हनुमान मन्दिर में ।
प्रश्न - रघुवीर सिंह सौवर्णी को कहाँ देखता है ?
उ. हनुमान मन्दिर के पास वाटिका में ।
प्रश्न - शिवाजी के आदेश पर रघुवीर सिंह शाइस्ता खाँ के साथ होने वाले युद्ध का भविष्य पूछने के लिए किसके पास गया ?
उ. देवशर्मा के पास ।
प्रश्न - देवशर्मा ने रघुवीर सिंह को किसके द्वारा मोदक खिलाकर गले में 'माला' डलवाई ?
उ. सौवर्णी द्वारा ।
प्रश्न - रघुवीरसिंह के पूँछने पर पुरोहित देवशर्मा ने क्या भविष्य बताया ?
उ. यवनों के साथ युद्ध में विजय तथा आर्यों के साथ पराजय ।
प्रश्न - शिवाजी ने किस वेश में माल्यश्रीक' के साथ शाइस्ता खाँ के निवास पूना जाकर निरीक्षण किया ?
उ. पंडित के वेश में ।
प्रश्न - सन्देह होने पर किसने शिवाजी का पीछा किया ?
उ. चाँद खाँ ने ।
प्रश्न - चाँद खाँ के पीछा करने पर शिवाजी ने क्या किया ?
उ. चाँद खाँ का वध कर दिया ।
प्रश्न - शिवाजी ने पूना में किस प्रकार प्रवेश किया ?
उ. यशवन्त सिंह को पूना से दूर रहने की प्रार्थना कर 'बारात' के बहाने ।
प्रश्न - चाँद खाँ और शाइस्ता खाँ के पुत्र किसके द्वारा मारे गये ?
उ. रघुवीर सिंह द्वारा ।
प्रश्न - घायल उंगली के साथ कौन भाग गया ?
उ. शाइस्ता खाँ ।
प्रश्न - औरंगजेब की पुत्री 'रोशन आरा' को किसने गिरफ्तार कर लिया ?
उ. रघुवीर सिंह ने ।
प्रश्न - ब्रह्मचारी गुरु के पुत्र का क्या नाम है ?
उ. वीरेन्द्र सिंह ।
प्रश्न - ब्रह्मचारी गुरु ने किससे अपने पुत्र 'वीरेन्द्र सिंह' का वृत्तान्त बताया ?
उ. गौरसिंह से ।
प्रश्न - सौवर्णी ने क्रूरसिंह द्वारा किये जाने वाले अपमान की बात किससे बतायी ?
उ. रघुवीर सिंह से ।
प्रश्न - शिवाजी के प्रति अपना प्रेम प्रकट करती है ?
उ. रोशनआरा ।
प्रश्न - शिवाजी ने औरंगजेब की पुत्री रोशनआरा को कब उसे स्वीकार करने की बात कही ?
उ. पिता द्वारा उसे दिये जाने पर ही ।
प्रश्न - किस कारण शिवाजी मुगलों की कुछ शर्तें मानकर सन्धि करने पर विवश हुए ?
उ. "जयसिंह' के आक्रमण करने पर ।
प्रश्न - शिवाजी को रोशनआरा और मुअज्जम को वापस क्यों करना पड़ा ?
उ. मुगलों से सन्धि के कारण ।
प्रश्न - बीजापुर किले पर आक्रमण करके किसकी सहायता से शिवाजी ने विजय प्राप्त की ?
उ. रघुवीर सिंह की सहायता से ।
प्रश्न - शिवाजी ने रघुवीर सिंह को क्यों निष्कासित कर दिया ?
उ. रहमत खाँ और क्रूरसिंह द्वारा राजद्रोही बताये जाने पर ।
प्रश्न - रघुवीर सिंह किस प्रकार शिवाजी का उपकार करता रहा ?
उ. 'राधास्वामी' का वेश धारण कर ।
प्रश्न - सौवर्णी का अपहरण की इच्छा रखने वाले क्रूरसिंह का किसने वध कर दिया ?
उ. रघुवीर सिंह (राधास्वामी) ने ।
प्रश्न - किसके अनुसार शिवाजी औरंगजेब के राजदरबार दिल्ली में उपस्थित हुए ?
उ. जयसिंह की सन्धि के अनुसार ।
प्रश्न - शिवाजी को वहाँ न जाने के लिए किसने रोका ?
उ. राधास्वामी (राघवस्वामी, रघुवीर सिंह) ने ।
प्रश्न - किसने शिवाजी को नजरबंद करवा दिया ?
उ. औरंगजेब ने ।
प्रश्न - शिवाजी को वहाँ से भाग निकालने में किसने सहायता की ?
उ. रघुवीर सिंह ने ।
प्रश्न - रघुवीरसिंह को कौन सा पद प्रदान किया गया ?
उ. 'मण्डलेश्वर' पद
प्रश्न - रघुवीरसिंह का विवाह किससे हुआ ?
उ. ‘सौवर्णी' से ।
प्रश्न - औरंगजेब की कैद से निकलने के उपरान्त शिवाजी कहाँ रहने लगे ?
उ. सतारा नगर को राजधानी बनाकर वहीं रहने लगे ।
प्रश्न - धीरे-धीरे पूरे महाराष्ट्र पर किसका अधिकार हो गया ?
उ. शिवाजी का ।
प्रश्न - औरंगजेब द्वारा प्रेषित सेनापति 'मोहम्मद खाँ' किसके द्वारा भगा दिया गया ?
उ. शिवाजी द्वारा ।
प्रश्न - शिवराजविजय का मङ्गलाचरण कहाँ से लिया गया है ?
उ. 'भागवतपुराण' के दशम स्कन्ध से ।
प्रश्न - शिवराजविजयम् का मंगलाचरण क्या है ?
उ. "विष्णोर्माया भगवती यया सम्मोहितं जगत्" तथा "हिंस्रः स्वपापेन विहिंसितः खलः साधुः समत्वेन भयाद्विमुच्यते।"
प्रश्न - शिवराजविजय का आरम्भ कहाँ से होता है ?
उ. प्रातः काल सूर्य भगवान के वर्णन से ।
प्रश्न - देर से सोकर उठे गौरसिंह को पुष्प चुनने से कौन रोकता है ?
उ. श्यामबटु ।
प्रश्न - गुरु (ब्रह्मचारी) के सन्ध्योपासना की समस्त सामग्री किसने पहुँचाया ?
उ. श्यामबटु ने ।
प्रश्न - 'शिवराजविजय' का मंगलाचरण किस प्रकार का है ?
उ. 'नमस्कारात्मक' और वस्तु निर्देशात्मक ।
प्रश्न - कौन केले के पत्ते को तिनकों से जोड़कर उसी में पुष्प तोड़ना आरम्भ करता है ?
उ. गौर सिंह।
प्रश्न - गौरबटु और श्यामबटु की आयु क्या है ?
उ. सोलह वर्ष ।
प्रश्न - ब्रह्मचारी गुरु की कुटिया किससे घिरी है ?
उ. केले के वन से ।
प्रश्न - कुटीर के चारों ओर क्या थी ?
उ. पुष्पवाटिका ।
प्रश्न - कुटीर के पूर्व दिशा में क्या था ?
उ. तालाब ।
प्रश्न -कुटिया के किस ओर झरनों तथा सुंदर कन्दराओं से युक्त एक पर्वतखण्ड विद्यमान है ?
उ. दक्षिण ओर ।
प्रश्न - सातवर्षीय कन्या को सांत्वना प्रदान करते हुए गौरबदु ने कितना समय व्यतीत किया ?
उ. रात्रि का तीन पहर ।
प्रश्न - यवन युवक से कन्या को किसने बचाया था ?
उ. गौरबटु ने ।
प्रश्न - पर्वत की कन्दरा में कौन समाधिरत था ?
उ. योगिराज ।
प्रश्न - ग्राम प्रधान और ग्रामीण किसकी पूजा किया करते थे ?
उ. कुटिया के दक्षिण में स्थित एक महामुनि की ।
प्रश्न - उन महामुनि को सब क्या समझते थे ?
उ. उन महामुनि को कोई कपिल कोई लोमश और कोई जैगीषव्य और कोई मार्कण्डेय समझता था ।
प्रश्न - महामुनि (योगिराज) को शिखर से नीचे उतरते सर्वप्रथम किसने देखा ?
उ. दो ब्राह्मण बालकों गौरबटु और श्यामबटु ने ।
प्रश्न - योगिराज आश्रम में आकर किस पर आसीन हुए ?
उ. काष्ठासन पर
प्रश्न - काष्ठासन पर आसीन योगिराज किस प्रकार प्रतीत हो रहे थे ?
उ. उदयाचल पर सूर्य के समान ।
प्रश्न - ब्रह्मचारी गुरु के बोलते ही किसका करुण क्रन्दन सुनाई पड़ा ?
उ. बालिका का ।
प्रश्न - ब्रह्मचारी गुरु ने उस कन्या को शान्त कराने के लिए किसे भेजा ?
उ. श्यामबटु' को ।
प्रश्न - सर्वप्रथम उस कन्या का करुण क्रन्दन सुनकर 'ब्रह्मचारी' ने पता लगाने हेतु किसे भेजा था ?
उ. अपने शिष्यों को
प्रश्न - यवन युवक उस कन्या को किसके हाथ से छीनकर भागा था ?
उ. माता के हाथ से ।
प्रश्न - यवन युवक बालिका को किस प्रकार चुप कराना चाहता है ?
उ. 'छूरा' दिखाकर ।
प्रश्न - अचानक भालू के आ जाने से यवन युवक किस वृक्ष पर चढ़ गया ?
उ. शाल्मली वृक्ष पर ।
प्रश्न - कन्या किस न्याय से पलाश वृक्षों के झुरमुट में प्रवेश कर आश्रम की तरफ आयी ?
उ. घुणाक्षरन्याय से ।
प्रश्न - विक्रमादित्य के राज्य को बीते कितने वर्ष हो गये ?
उ. सत्रह सौ वर्ष ।
प्रश्न - 'विक्रमराज्य' में ऐसा उपद्रव, यह किसने कहा ?
उ. योगिराज ने ।
प्रश्न - ब्रह्मचारीगुरु ने योगिराज को क्या बताया ?
उ. ब्रह्मचारीगुरु ने कहा कि आज वेद फाड़कर मार्गों में बिखेरे जाते हैं धर्मशास्त्रों' को उछालकर 'आग' में झोंका जाता है। पुराणों को पीस कर पानी में फेंका जाता है, भाष्य नष्ट करके भाड़ में झोंके जाते हैं।
प्रश्न - विक्रमादित्य द्वारा 'शकों' को जीते जाने को कल की ही बात कौन बताते हैं ?
उ. योगिराज ।
प्रश्न - 'भगवन्' आपने जिन पुरुषों को देखा था अब उनकी 'पचासवी' पीढ़ी के पुरुष भी दिखाई नहीं पड़ते , यह किसने किससे कहा ?
उ. ब्रह्मचारी गुरु ने योगिराज से ।
प्रश्न - 'युधिष्ठिर' के समय समाधि लगाकर 'विक्रमादित्य' के समय में तथा विक्रमादित्य के समय समाधि लगाकर इस दुराचारमय समय में कौन उठे ?
उ. योगिराज ।
प्रश्न - शिवराजविजय के अनुसार 'महमूद गजनवी' ने भारत को कितनी बार लूटा ?
उ. बारह (12) बार ।
प्रश्न - गुजरात देश में स्थित 'सोमनाथ' को धूल में किसने मिला दिया ?
उ. महमूद गजनवी ने ।
प्रश्न - महमूद गजनवी ने किस पर रत्नों को लादकर गजनी ले गया ?
उ. सैकड़ों ऊँटों पर ।
प्रश्न - सोमनाथ की किवाड़ें किससे बनी थी ?
उ. वैदूर्य (मूंगा), पद्मराग हीरे, मोतियों से ।
प्रश्न - सोमनाथ में लटकने वाला महाघण्टा कितने वजन की जंजीर में लटकता था ?
उ. दो सौ मन सोने की जंजीर में ।
प्रश्न - महादेव की मूर्ति पर गदा उठाने पर पुजारियों ने महमूद गजनवी को कितना धन देकर छुड़ाना चाहा ?
उ. 'दो करोड़ स्वर्ण मुद्राएं देकर ।
प्रश्न - 'मैं मूर्ति बेचता नहीं किन्तु तोड़ता हूँ यह किसने कहा ?
उ. महमूद गजनवी ने ।
प्रश्न - महादेव की मूर्ति को किसने तोड़ा ?
उ. महमूद गजनवी ने ।
प्रश्न - महमूद गजनवी की गदा के प्रहार से मर्ति से कितने रत्न बिखरे ?
उ. अनेक 'अरब पद्म मुद्रा' के मूल्य के रत्न ।
प्रश्न - सं. 1087 में किसने गजनी देश पर आक्रमण किया ?
उ. 'गोर देश' निवासी 'शहाबुद्दीन' नामक यवन ने ।
प्रश्न - किसने 1250 में दिल्ली को अश्वारोहियों से घेर लिया ?
उ. मुहम्मद गौरी ने ।
प्रश्न - किसने वाराणसी में भी हड्डियों के अनेक पहाड़ बना दिये ?
उ. मुहम्मद गौरी ने ।
प्रश्न - मुहम्मद गौरी ने का अकण्टक राज्य कहाँ तक हो गया ?
उ. दिल्ली से वाराणसी तक ।
प्रश्न - भारत में ववन-शासन का बीजारोपण किसने किया ?
उ. शहाबुद्दीन (गोरी) ने ।
प्रश्न - मुहम्मद गौरी ने किसको दिल्ली का प्रथम सम्राट बनाया ?
उ. 'कुतुबुद्दीन' नामक गुलाम को।
प्रश्न - भारतवर्ष का गूढ शत्रु होते हुए भी शान्तप्रिय और विद्वानों का आदर करने वाला कौन था ?
उ. मुगल बादशाह अकबर ।
प्रश्न - औरंगजेब ने किसकी उपाधि धारण की ?
उ. 'आलमगीर' की उपाधि ।
प्रश्न - औरंगजेब ने दक्षिण के शासक के रूप में किसे भेजा ?
उ. 'शाइस्ता खाँ को ।
प्रश्न - विजयपुर का दूसरा नाम क्या है ?
उ. बीजापुर ।
प्रश्न - शिवाजी उस वक्त कहाँ थे ?
उ. पूना नगर के निकट 'सिंहदुर्ग' में ।
प्रश्न - या कार्य सिद्ध होगा या शरीर नष्ट होगा यह किसका कथन है ?
उ. शिवाजी की ।
प्रश्न - 'वीर शिवाजी' विजयी हों और आप के मनोरथ सिद्ध हों' यह आशीर्वाद किसने दिया ?
उ. योगिराज ने ।
प्रश्न - 'कब देखूंगा ऐसा ब्रह्मचारी गुरु के पूँछने पर योगिराज ने क्या उत्तर दिया ?
उ. विवाह के समय देखोगे ।
प्रश्न - अफजल' के तीन घोड़ों और घुडसवारों को मारकर तथा पाँच ब्राह्मणों को छुड़ाकर कौन ले आया ?
उ. गौरसिंह ।
प्रश्न - गृहवाटिका के केलों के झुरमुट में दो या तीन पेड़ अधिक काँप रहे थे यह किसने देखा ?
उ. गौरसिंह ने ।
प्रश्न - गौर सिंह ने तलवार कहाँ छिपा रखी थी ?
उ. कुटीर की 'बल्ली' में ।
प्रश्न - यवन युवक की उम्र कितनी थी ?
उ. लगभग 20 वर्ष ।
प्रश्न - छिपे हुए यवनयुवक का पहनावा कैसा था ?
उ. सिर पर नीला वस्त्र, हरित वर्ण का कञ्चुक और श्याम (नीला) वस्त्र कटितट तक बाँधा था।
प्रश्न - श्यामबटु' तलवार लेकर उसी कुटी के द्वार पर क्यों खड़ा था ?
उ. 'कन्या' के रक्षणार्थ ।
प्रश्न - गौरसिंह ने यवन युवक को मारकर उसके कपड़ों में से एक पत्र निकालकर गणों सहित किसमें प्रविष्ट हुआ ?
उ. कुटिया में ।
TGT PGT ke liye bahut hi upyogi.. aur khas kar mere liye bahut hi upyogi... dhanyawad sir.
जवाब देंहटाएं