त्रिपिण्डी श्राद्ध
tripindi shraddha |
वाराणसी के पिशाचमोचन कुंड पर त्रिपिंडी श्राद्ध, स्कंद पुराण और गरुड़ पुराण में है जिक्र, पितरों को मुक्ति मिलती है काशी के पिशाचमोचन कुंड पर त्रिपिंडी श्राद्ध कर्म पितरों को प्रेत बाधा और अकाल मृत्यु की बाधाओं से मुक्ति दिलाता है।
त्रिपिण्डी श्राद्ध सामग्री
1.मिट्टी का कलश-3,ढक्कन-3
2.नारियल-3(जलवाला)
3.कुश-50 पीस
4.बिजौरा नीबू-1
5.कागजी नीबू-2
6.खजूर-25ग्रा.
7.250ग्रा.चावल
8.जौ-250ग्रा.
9.काला तिल-250ग्रा.
10.चावल,जौ,तिल का
आटा-250-250ग्रा.
11.बैठने के लिए
आसन-2कम्बल
12.यजमान के लिए
वस्त्र-1धोती,1गमछा,1बनियान
13.देशी घी-250ग्रा.
14.पीला,सफेद,लाल,काला
वस्त्र 1-1 मी.
15.पञ्चपल्लव-3-3(आम,पीपल,पाकड़,बरगद,गूलर)
16.झंड़ी-लाल,काली,सफेद1-1
17.छूल की पत्ती वाली
पत्तल-10
18.मिट्टी के 10(परई)
19.मिट्टी के छोटे
दीपक-50
20.टोटी वाला कमंडल-1(पीतल)
21.कांसे की कटोरी-1,
थाली-2.(पीतल)
22.तांबे की
कटोरी-2,लोटा-1
23.जूता,छाता-1-1
24-शालग्राम शिला-1
25.सिंहासन-1
26.विष्णु की मूर्ति सोने की-1
27.ब्रह्मा की मूर्ति
चांदी की-1
28.रुद्र की मूर्ति
तांबे की-1
29लाल,पीला,सफेद
चंदन-1-1पै.
30.जनेऊ-11पीस
31.फल-11
32.पेंड़ा-11
33.लाल,पीला,सफेद
फूलमाला-5-5
34-तुलसीदल,दूब
35.दूध,दही,मधु-100-100ग्रा.
36.कच्चा सूत-1पै.
37.धूपबत्ती,अगरबत्ती-1-1पै.
38.कपूर-20ग्रा.,लौंग-इलाइची-10
ग्रा.
39.ब्राह्मण वरण
हेतु-लाल,पीला,सफेद शाल
40.रूईबत्ती-1पै.
41.दोनिया-1पै.
thanks for a lovly feedback